बुलंदशहर: जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में देर रात पुलिस और बाइक सवार शातिर लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई। इस घटना ने एक बार फिर मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला पुलिस की साहसिक कार्रवाई सामने आई।

मौके पर बरामद हथियार, फ़ोटो
जानकारी के अनुसार, मिशन शक्ति के तहत महिला पुलिस टीम और कोतवाली देहात पुलिस अड़ोली नहर के पास रात के समय वाहनों की नियमित चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो संदिग्ध युवक बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने न केवल भागने की कोशिश की, बल्कि पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने बिना घबराए जवाबी कार्रवाई की और आत्मरक्षा में गोलीबारी की। इस मुठभेड़ में एक बदमाश शादाब, पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे मौके पर ही दबोच लिया और इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।
हालांकि, उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने घायल बदमाश शादाब के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, एक बाइक और लूटे गए तीन मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश में व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने दावा किया कि जल्द ही दूसरे लुटेरे को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह मुठभेड़ मिशन शक्ति अभियान की मजबूती का एक और सबूत है, जिसमें महिला पुलिस ने न केवल अपनी बहादुरी दिखाई, बल्कि अपराधियों के खिलाफ कड़ा संदेश भी दिया।