Khabar Bulandshahr

कचहरी के बाहर हिस्ट्रीशीटर की दिनदहाड़े हत्या करने वाला हत्यारोपी फरदीन पुलिस मुठभेड़ में धराया, हथियार बरामद

बुलंदशहर: थाना कोतवाली नगर पुलिस और स्वाट टीम ने ऑपरेशन में हिस्ट्रीशीटर नाइफ की हत्या के आरोपी फरदीन को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई तब हुई, जब फरार चल रहा बदमाश फरदीन पुलिस को देखते ही गोलीबारी करने लगा। पुलिस ने त्वरित जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ में फरदीन को गोली लगने से घायल कर दिया। घायल अवस्था में उसे मौके पर ही दबोच लिया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किए।

इस घटना की मूल खबर यहां पढ़ें: बुलंदशहर जिला अदालत के बाहर सनसनीखेज हत्याकांड: हिस्ट्रीशीटर नाहिफ की चाकुओं से गोदकर हत्या… लापरवाही पर दो पुलिसकर्मी निलंबित

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी, फ़ोटो

दरअसल, 30 सितंबर को बुलंदशहर के कचहरी रोड पर एक फोटो स्टूडियो में हिस्ट्रीशीटर नाइफ की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। हत्यारा दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया था। इस घटना के बाद से पुलिस की कई टीमें फरदीन की तलाश में दिन-रात जुटी थीं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस को पता चला कि फरदीन डीएवी फ्लाईओवर के पास रेलवे स्टेशन क्षेत्र में छिपा है। इसके बाद कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने इलाके की घेराबंदी की। जैसे ही पुलिस ने फरदीन को पकड़ने की कोशिश की, उसने भागने के लिए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से घायल फरदीन को तुरंत काबू कर लिया गया।

घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। अधिकारियों के अनुसार, फरदीन का आपराधिक इतिहास लंबा है और उस पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। नाइफ की हत्या ने उसके अपराधों की फेहरिस्त में एक और जघन्य कांड जोड़ दिया है।

ये भी पढ़े: खुर्जा में पूर्व विधायक के भतीजे से लूट करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, दो के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार

ये भी पढ़े: बुलंदशहर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, शातिर अपराधी आबिद घायल, गिरफ्तार… दो अन्य फरार

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़