बुलंदशहर: कोतवाली नगर क्षेत्र के डीएम रोड पर स्थित एक नामी ज्वेलरी शो रूम से 6 लाख रुपये से अधिक कीमत का सोने का हार चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। पूरी घटना शो रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें एक शातिर महिला चोर अपने साथी के साथ मिलकर चोरी को अंजाम देती नजर आ रही है।
हार चोरी करने का वीडियो देखें
जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब एक महिला अपने पुरुष साथी के साथ ग्राहक बनकर ज्वेलरी शो रूम में पहुंची। दोनों ने सोने की ज्वेलरी खरीदने का बहाना बनाया और दुकानदार से हार दिखाने को कहा। जैसे ही ज्वेलर ने उन्हें सोने का हार दिखाया, महिला ने पलक झपकते ही हार को अपनी साड़ी में छिपा लिया। इसके बाद दोनों ने ज्वेलरी पसंद न आने की बात कहकर दुकान से निकल गए। ज्वेलर को चोरी का पता तब चला जब उसने रात को अपनी ज्वेलरी की गिनती और वजन जांचा। एक हार गायब होने पर ज्वेलर ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिसमें महिला की चोरी की पूरी करतूत साफ नजर आई।
पीड़ित ज्वेलर ने तुरंत कोतवाली नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई और आरोपी महिला व उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। कोतवाली नगर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और शातिर चोरों की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। इस घटना ने इलाके के व्यापारियों में दहशत पैदा कर दी है।