Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर जिला अदालत के बाहर सनसनीखेज हत्याकांड: हिस्ट्रीशीटर नाहिफ की चाकुओं से गोदकर हत्या… लापरवाही पर दो पुलिसकर्मी निलंबित

बुलंदशहर: जिला अदालत के बाहर मंगलवार को दिन-दहाड़े एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। नगर कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर नाहिफ अंसारी (24) की बाइक सवार तीन बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी। यह वारदात अदालत परिसर के गेट नंबर चार के पास वर्मा फोटो स्टूडियो के भीतर हुई, जहां नाहिफ अपनी प्रेमिका तस्मिया के साथ कोर्ट मैरिज के लिए फोटो खिंचवाने आया था। इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों में खौफ पैदा किया, बल्कि अदालत परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए।

प्रत्यक्षदर्शी की बाइट, वीडियो देखें

एएसपी रिजुल की बाइट, वीडियो देखें

क्या थी पूरी घटना?
जानकारी के मुताबिक, नाहिफ अंसारी मदीना मस्जिद के वाटर बॉक्स क्षेत्र का रहने वाला था। वह अपने सौतेले पिता की भांजी तस्मिया के साथ घर से भाग गया था। दोनों मौजूदा समय में दिल्ली में नाना के घर रह रहे थे। तस्मिया के परिजनों ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस दोनों की तलाश में थी। मंगलवार को नाहिफ और तस्मिया कोर्ट मैरिज के लिए बुलंदशहर जिला अदालत पहुंचे। उनके साथ चार अन्य लोग भी थे।

दोपहर करीब 3 बजे नाहिफ और तस्मिया गेट नंबर चार के पास वर्मा फोटो स्टूडियो में फोटो खिंचवाने गए। फोटो खींचने के बाद उनके साथ आए दो लोग अधिवक्ता से मिलने की बात कहकर वहां से चले गए। तभी एक बाइक पर सवार तीन बदमाश दुकान के सामने रुके। दो बदमाशों ने पशु कटान वाले चाकुओं से नाहिफ की गर्दन पर ताबड़तोड़ वार किए, जबकि तीसरा बदमाश बाइक स्टार्ट करके बाहर खड़ा रहा। नाहिफ खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। इस दौरान तस्मिया चीखते हुए कचहरी गेट की ओर भागी और मदद की गुहार लगाई।

हमलावरों की फरारी और चाकुओं का निशान
हमले के बाद बदमाश शनिदेव मंदिर रोड से होते हुए कालाआम की ओर भाग निकले। उन्होंने एक चाकू कचहरी के गेट नंबर चार के पास और दूसरा चाकू कुछ दूरी पर सड़क पर फेंक दिया। स्थानीय लोगों और तस्मिया की मदद से नाहिफ को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से अदालत परिसर में अफरातफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए।

पुलिस की लापरवाही पर सवाल, एक्शन में कप्तान
इस घटना में कचहरी गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों की लापरवाही भी सामने आई। तस्मिया ने गेट पर मौजूद पुलिसकर्मियों से मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन आरोप है कि सब इंस्पेक्टर कमल राज और सिपाही सुबोध कुमार ने उसकी बात अनसुनी कर दी और उसे 112 पर कॉल करने को कहकर टाल दिया। इस लापरवाही पर अधिवक्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी बहस भी हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।

नाहिफ का आपराधिक इतिहास
मृतक नाहिफ अंसारी नगर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर था। जिसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस नाहिफ की हिस्ट्रीशीट खंगालने के साथ ही अन्य पहलुओं की जांच में जुटी है।

पुलिस की कार्रवाई और जांच
पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़े: खुर्जा मंडी में बदहाली की खुली पोल, धान खरीद में देरी और किसानों का मंडी में डेरा.. आरोप: आढ़ती एमएसपी से कम दाम पर खरीद रहे धान

ये भी पढ़े:स्याना में 80 वर्षीय बुजुर्ग की संदिग्ध मौत, भतीजों पर हत्या का गंभीर आरोप

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़