खुर्जा: तहसील क्षेत्र की नवीन फल एवं सब्जी मंडी में किसानों की परेशानियों ने सरकार के तमाम दावों की पोल खोल दी है। पिछले दो दिनों से मंडी में धान की खरीद ठप होने से किसानों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। मंडी परिसर में धान से लदे ट्रैक्टरों की करीब दो किलोमीटर लंबी कतार लगी हुई है, और कई किसान दो-दो दिन से अपनी ट्रॉली और ट्रैक्टर के साथ डटे हुए हैं। किसानों का आरोप है कि मंडी समिति के अधिकारियों और व्यापारियों की मिलीभगत के चलते सरकारी दर पर धान की खरीद नहीं हो रही।
खुर्जा नवीन मंडी पर लगा धान से भरे ट्रैक्टरों का जाम, वीडियो देखें
किसान दयालूराम की बाइट, वीडियो देखें
किसान मनोज की बाइट, वीडियो देखें
किसान मुकेश चौधरी की बाइट, वीडियो देखें
इसके बजाय, धान को गुपचुप तरीके से सरकारी रेट से भी कम दामों पर खरीदा जा रहा है, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। स्थिति तब और बिगड़ गई जब सुबह नौ बजे तक मंडी में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। मंडी के दफ्तरों पर ताले लटके होने से किसानों का आक्रोश और बढ़ गया।किसानों ने मंडी समिति के अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि सरकार के बड़े-बड़े वादों के बावजूद जमीनी हकीकत उनकी बदहाली और अनदेखी को उजागर कर रही है। इस मामले ने स्थानीय प्रशासन और मंडी समिति की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
ये भी पढ़े:स्याना में 80 वर्षीय बुजुर्ग की संदिग्ध मौत, भतीजों पर हत्या का गंभीर आरोप