बुलंदशहर:थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के एमएमआर मॉल के सामने शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जिस कैंटर से हुआ हादसा(वीडियो)
नशे की हालत में था कैंटर चालक
बताया गया है कि कैंटर चालक नशे की हालत में था। हादसे के बाद तुरन्त ही मौके पर मौजूद रहे राहगीर और स्थानीय लोगों ने कैंटर चालक को पकड़ लिया और जमकर धुना। बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया।
मौके पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त बाइक(वीडियो)
पुलिस ने कैंटर चालक को हिरासत में ले लिया और कैंटर को भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। लोग क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग कर रहे हैं। आए दिन सड़क पर वाहनों के हादसों की खबरें सामने आती रहती हैं।
ये खबर भी पढ़े: ऑपरेशन कन्विक्शन: हत्या के दोषी को आजीवन कारावास, 12,000 रुपये का जुर्माना
ये खबर भी पढ़े:मोहर्रम के लिए खुर्जा कोतवाली अति संवेदनशील घोषित, डीआईजी ने जारी किए सख्त दिशानिर्देश