Khabar Bulandshahr

रिश्ते की हत्या: एप चलाने में कर्ज तले दबा तो भतीजे ने रकम चुराने के लिए कर दी चाचा की हत्या

भारत गोयल
जहांगीराबाद/खानपुर: थाना क्षेत्र के गांव अमरपुर में रिश्तों को कलंकित करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक भतीजा एविएटर एप पर कर्ज में डूब गया था। उसी कर्ज से पार पाने के लिए सगे भतीजे ने चाचा की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है और मृतक का शव बरामद कर लिया गया है।

एसपी सिटी शंकर प्रसाद की बाइट, वीडियो देखें

क्या है पूरा मामला?

अमरपुर गांव निवासी इलेक्ट्रीशियन राशिद के अचानक लापता होने के बाद उनके परिजनों ने 22 सितंबर को खानपुर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की थी। परिजनों ने बताया कि राशिद को उसी दिन एक इनवर्टर ठीक करने के लिए फोन आया था, जिसके बाद वह अपने औजार लेकर घर से निकले, लेकिन वापस नहीं लौटे। दो दिन बाद 24 सितंबर को राशिद के बेटे के फोन पर 5 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाला एक मैसेज आया, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया। परिजनों ने तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को शिकायती पत्र सौंपकर राशिद के अपहरण की आशंका जताई और उन्हें छुड़ाने की गुहार लगाई।

एसएसपी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने राशिद के फोन पर आई आखिरी कॉल और फिरौती के मैसेज के नंबर को ट्रेस किया। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि यह नंबर राशिद के सगे भतीजे मुजम्मिल का था। पुलिस ने मुजम्मिल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के बाद उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी एविएटर एप चलाने का आदि था। उसी वजह से कर्ज में डूब में गया था। आरोप है कि कर्ज से उबरने के लिए उसे सहारा चाहिए था।

लालच ने बनाया हत्यारा
मुजम्मिल ने पुलिस को बताया कि उसे लगता था कि उसके चाचा राशिद के पास 10 से 15 लाख रुपये होंगे। पैसे के लालच में उसने चाचा को इनवर्टर ठीक करने के बहाने बुलाया और गांव के एक स्विमिंग पूल के पीछे बाग में ले जाकर चाकू से गला रेतकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने राशिद के फोन से 15 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर किए। पुलिस ने मुजम्मिल की निशानदेही पर पास की झाड़ियों से राशिद का शव बरामद किया।

पुलिस की कार्रवाई
थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी मुजम्मिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़े:मिशन शक्ति: पुलिस मुठभेड़ में शातिर चोर सुहेल उर्फ सोहिल घायल, अवैध असलहा और चोरी की बाइक बरामद

ये भी पढ़े: बरेली के बवाल के बाद अलर्ट: त्योहारों से पहले कप्तान का सड़कों पर फ्लैग मार्च, माहौल बिगाड़ने वालों को सख्त चेतावनी

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़