Khabar Bulandshahr

बरेली के बवाल के बाद अलर्ट: त्योहारों से पहले कप्तान का सड़कों पर फ्लैग मार्च, माहौल बिगाड़ने वालों को सख्त चेतावनी

बुलंदशहर: आगामी त्योहारों के मद्देनजर बुलंदशहर पुलिस ने जिले में शांति और सौहार्द सुनिश्चित करने के लिए कमर कस ली है। बरेली में हालिया बवाल के बाद बुलंदशहर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस और पीएसी ने फ्लैग मार्च निकालकर कानून व्यवस्था का जायजा लिया। खुद एसएसपी दिनेश सिंह सड़कों पर उतरे और पैदल गश्त कर संवेदनशील क्षेत्रों का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से भाईचारे के साथ त्योहार मनाने और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की।

एसएसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह और खुर्जा सीओ पूर्णिमा सिंह गश्त लगाते हुए, वीडियो देखें

एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह के नेतृत्व में खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में भी फ्लैग मार्च किया गया। पुलिस ने मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी है और सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। एसपी देहात ने सभी क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाए और माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जिले में शांति और अमन-चैन सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। फ्लैग मार्च और पुलिस की सक्रियता से स्थानीय लोगों में विश्वास बढ़ा है।

ये भी पढ़े:मिलावटी घी के रैकेट का पर्दाफाश, खाद्य सुरक्षा विभाग ने दो गोदाम सील… 5000 किलोग्राम की सामग्री जब्त

ये भी पढ़े: 15 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी शाहिद उर्फ चमन गिरफ्तार, 1.95 किलो डोडा बरामद

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़