नोट: वीडियो वायरल के आधार पर फ़ोटो
बुलंदशहर: सिकंदराबाद तहसील में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा प्रहार किया है। सिकंदराबाद के एसडीएम दीपक पाल ने ककोड़ थाना क्षेत्र के अलौदा जागीर गांव में छापेमारी कर अवैध मिट्टी खनन के रैकेट का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में तीन डंपर और एक जेसीबी मशीन मौके पर पकड़ी गई।
एसडीएम दीपक पाल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खनन में शामिल जेसीबी और तीन डंपरों के ड्राइवरों को हिरासत में लेकर ककोड़ पुलिस के हवाले कर दिया। अधिकारियों ने खनन से प्रभावित खेतों की जमीन की पैमाइश शुरू कर दी है और दोषियों पर भारी जुर्माना लगाने की तैयारी की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, अलौदा जागीर गांव के खेतों में बड़े पैमाने पर अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा था, जिसे प्रशासन ने गंभीरता से लिया। यह कार्रवाई अवैध खनन पर नकेल कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
ये भी पढ़े: स्याना: महिला पुलिस और स्वाट टीम की बड़ी कामयाबी: मुठभेड़ में 15 हजार के इनामी बदमाश को दबोचा