बुलंदशहर: बिजली चोरी रोकने के लिए ऊर्जा निगम ने शुक्रवार को भी सघन चेकिंग अभियान जारी रखा। उच्च लाइन लॉस वाले फीडरों पर नकेल कसने के लिए नगरीय खंड के अधिशासी अभियंता सुशील कुमार पांडेय के नेतृत्व में हापुड़ और गाजियाबाद की बिजिलेंस टीमें सक्रिय रहीं। भूड़ फीडर क्षेत्र में चले इस अभियान में 34 घरों में 76 किलोवाट बिजली चोरी का खुलासा हुआ। दोषी पाए गए सभी उपभोक्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई और कुल 33.87 लाख रुपये का अधिभार (जुर्माना) लगाया गया।
अधिशासी अभियंता सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि चीफ इंजीनियर संजीव कुमार के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है, ताकि बिजली चोरी पर अंकुश लगाया जा सके। शुक्रवार को भूड़ फीडर के तहत विश्राम वाली गली, अल्लाहगढ़ी और वाल्मीकि बस्ती में गहन जांच की गई। इस दौरान नवीन पुत्र बालकिशन, राजकुमार पुत्र मामचंद, राजेश कुमार पुत्र महेशचंद, कैलाश कुमार पुत्र नानकचंद, रहीश, नसीम बनो पत्नी जमील, विपिन कुमार वाल्मीकि पुत्र सतीश चंद, वेदप्रकाश पुत्र नानकचंद, राकेश कुमार पुत्र सबूलाल और विशम्बर पुत्र कंछिद सहित 34 लोगों के घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई।