बुलंदशहर: अनूपशहर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। अनिवास नहर के पुल के नीचे स्कूल यूनिफॉर्म पहने एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की का शव बरामद हुआ। जांच में सामने आया है कि हत्या का आरोप किसी और पर नहीं, बल्कि उसके पिता अजय शर्मा पर है। आरोप है कि गुस्से और क्षोभ में अंधा होकर पिता ने अपनी ही मासूम बेटी का गला चुन्नी से घोंट दिया और शव को नहर में फेंक दिया।
जानकारी के अनुसार, मृतका लड़की घर से बिना बताए पैसे ले जाकर स्कूल में दोस्तों के साथ खर्च करती थी। इस आदत से क्षुब्ध अजय शर्मा ने शुक्रवार को स्कूल के हाफ-डे में बेटी को बुलाया और खेतों की ओर ले गया। आरोप है कि वहाँ उसने क्रोध में आकर चुन्नी से लड़की का गला दबाकर हत्या कर दी। हत्यारोपी पिता ने शव को नहर में फेंककर घटना को छिपाने की कोशिश की, लेकिन शुक्रवार सुबह ही शव नहर के पुल के नीचे मिल गया। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती जांच में शक के घेरे में आए पिता अजय शर्मा को हिरासत में लेने पर सारा राज खुल गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर अजय शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़े: बुलंदशहर: दीपावली से पहले नकली मिठाई के रैकेट का भंडाफोड़, खाद्य सुरक्षा विभाग ने कसा शिकंजा…