Khabar Bulandshahr

सिकन्द्राबाद: त्योहारों से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अनाधिकृत प्रवासियों के खिलाफ सत्यापन अभियान तेज

बुलंदशहर: जिले में आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने के लिए अनाधिकृत रूप से रह रहे प्रवासियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के निर्देश पर सिकंदराबाद कोतवाली पुलिस ने एक विशेष सत्यापन अभियान चलाया, जिसके तहत संदिग्ध व्यक्तियों की गहन जांच की जा रही है। इस अभियान के दौरान पुलिस ने विभिन्न इलाकों में रह रहे प्रवासियों को थाने बुलाकर उनके नाम, पते और पहचान पत्रों की बारीकी से जांच की।

सिकन्द्राबाद सीओ भास्कर मिश्रा की बाइट, वीडियो देखें

अब तक 31 लोगों को अनाधिकृत रूप से रहने के संदेह में थाने लाया गया है। सत्यापन में पाया गया कि ये लोग दिल्ली, हरियाणा, एनसीआर और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान अपराध रोकथाम और त्योहारी सीजन के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शुरू किया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। सत्यापन के बाद सिकंदराबाद पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

सिकंदराबाद के सर्कल ऑफिसर (सीओ) भास्कर मिश्रा ने बताया कि त्योहारों के दौरान जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा, “अनाधिकृत रूप से रह रहे लोगों का सत्यापन कर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है। हम आम जनता से अपील करते हैं कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि जिले में शांति और सुरक्षा बनी रहे।”

ये भी पढ़े: बुलंदशहर: दीपावली से पहले नकली मिठाई के रैकेट का भंडाफोड़, खाद्य सुरक्षा विभाग ने कसा शिकंजा…

ये भी पढ़े: बुलंदशहर: खुर्जा में संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग की मौत, पुलिस जांच में जुटी

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़