Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर में बिजली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 18 लोग पकड़े, 9.37 लाख का जुर्माना

बुलंदशहर: अकबरपुर गांव में बृहस्पतिवार को बिजली विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ एक जोरदार अभियान चलाया। अधिशासी अभियंता सुशील कुमार पांडे की अगुवाई में गाजियाबाद, बुलंदशहर और हापुड़ की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। 110 अधिकारियों और कर्मचारियों की इस टीम ने हाई लाइन लॉस वाले अकबरपुर फीडर क्षेत्र में छापेमारी की।

छापेमारी में 18 लोगों को बिजली चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा गया।पकड़े गए लोगों में शाहिद पुत्र जुबेर, नौशाद पुत्र शकील, अरुण पुत्र हनीफ, अबू अजहर पुत्र शाह आलम और इकराम पुत्र हनीफ शामिल हैं। जांच में कुल 11.56 किलोवाट बिजली चोरी का खुलासा हुआ। विभाग ने सभी आरोपियों पर 9.37 लाख रुपये का भारी-भरकम जुर्माना ठोका है। बिजली विभाग ने बताया कि इस अभियान के तहत अब तक 270 से अधिक बिजली चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है। यह कार्रवाई बिजली चोरी पर लगाम लगाने और ईमानदार उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए की जा रही है। विभाग ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।

ये भी पढ़े:बुलंदशहर: खुर्जा हत्याकांड में आरोपी नवाब को आजीवन कारावास, 1.25 लाख का जुर्माना

ये भी पढ़े:बुलंदशहर में अब नहीं भटकना पड़ेगा: 83 स्वास्थ्य केंद्रों पर शुरू हुई एंटी रेबीज वैक्सीन की सुविधा

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़