बुलंदशहर: मेरठ जोन के अंतर्गत बुलंदशहर जिले की खुर्जा नगर कोतवाली को मोहर्रम के मद्देनजर अति संवेदनशील घोषित किया गया है। इसको लेकर डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी ने बुलंदशहर पुलिस को कड़े दिशानिर्देश जारी किए हैं। डीआईजी ने एसएसपी को निर्देश दिए हैं कि अवैध हथियारों के प्रदर्शन और नई परंपराओं की शुरुआत पर सख्ती से रोक लगाई जाए। साथ ही, ताजियों की लंबाई निर्धारित मानकों के अनुसार हो और जुलूस केवल तय रूट से ही निकाले जाएं।

बैठक करते बुलंदशहर एसएसपी दिनेश कुमार सिंह
आयोजित होंगी 38 मजलिसें
मोहर्रम के दौरान जिले में 38 स्थानों पर मजलिसें आयोजित होंगी, जबकि 228 जुलूस और 370 ताजिए निकाले जाएंगे। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन के जरिए निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।

अधीनस्थों को दिशा निर्देश देते एसएसपी
व्यवस्था संभालने के लिए पुलिसबल तैनात
त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए व्यापक पुलिस व्यवस्था की गई है। मेरठ जोन में 3 अपर पुलिस अधीक्षक, 8 क्षेत्राधिकारी, 33 निरीक्षक, 112 उप-निरीक्षक, 197 मुख्य आरक्षी, 345 आरक्षी, 682 होमगार्ड/पीआरडी जवान और 1 कंपनी पीएसी तैनात की गई है। जिले में 22 स्थानों को संवेदनशील/हॉटस्पॉट के रूप में चिह्नित किया गया है।
धर्मगुरु, प्रबुद्ध नागरिकों के साथ करें बैठक
डीआईजी ने पुलिस को शांति समिति, धर्मगुरुओं, और प्रबुद्ध नागरिकों के साथ-साथ नगर निगम, स्वास्थ्य, और विद्युत विभाग जैसे अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर गोष्ठियां आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। यह कदम त्योहार के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है।
ये खबर भी पढ़े: बीडीए के जेई और स्टाफ को भू-माफियाओं ने बेरहमी से पीटा, कमरे में बंधक बनाने की कोशिश
ये खबर भी पढ़े:त्योहारों के मद्देनजर पुलिस- प्रशासन अलर्ट: DM – SSP ने किया पैदल गस्त, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा