Khabar Bulandshahr

सिकन्द्राबाद में अवैध खनन पर छापा: एसडीएम के अर्दली के बोल, तुम कौन हो, कहां से आए… 50 लाख देकर अवैध खनन करा रहा हूँ

बुलंदशहर: सिकन्द्राबाद तहसील के ग्राम सूबरा में 10 सितंबर को रात करीब 10 बजे अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी के दौरान उपजिलाधिकारी के अर्दली अजीत कुमार पर गंभीर आरोप लगे हैं।

अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) के निर्देश पर तहसीलदार सिकन्द्राबाद, दो नायब तहसीलदारों ललित नारायण प्रशांत और राजीव कुमार के साथ मौके पर पहुंचे, जहां खनन माफिया के साथ अर्दली की मिलीभगत का खुलासा हुआ है।

अर्दली की धमकी: “50 लाख देकर खनन करा रहा हूँ”

अधिकारियों ने अपनी जांच रिपोर्ट में लिखा है कि छापेमारी के दौरान मौके पर पकड़े गए जीतू (पुत्र मनवीर, निवासी शेरपुर) ने दबंगई दिखाते हुए दावा किया कि वह तहसील और थाना अधिकारियों को पैसे देकर खनन करता है। उसने तुरंत अजीत कुमार को फोन मिलाया, जिस पर अर्दली ने छापेमारी टीम के साथ गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार किया। व्हाट्सएप कॉल पर अर्दली अजीत ने धमकाते हुए कहा, “मैं 50 लाख रुपये देकर खनन करा रहा हूँ, तुम लोग कौन हो और किस तहसील से आए हो?” इस बातचीत को मौके पर रिकॉर्ड कर लिया गया, जो अब सबूत के तौर पर मौजूद है।

छापेमारी में पकड़े गए वाहन

कार्रवाई के दौरान 1 जेसीबी, 2 ट्रैक्टर और 1 लोडर पकड़ा गया, जबकि 1 जेसीबी और 1 ट्रैक्टर फरार हो गए। पकड़े गए वाहनों को ककोड़ थाने में जमा कर दिया गया। तहसीलदार ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट किया कि अजीत कुमार का यह कृत्य कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन है और इससे तहसील प्रशासन की छवि धूमिल हुई है।

कठोर कार्रवाई की मांग
तहसीलदार ने अजीत कुमार के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है।

एसडीएम दीपक कुमार पाल की बाइट, वीडियो देखें

एसडीएम दीपक कुमार पाल ने बताया कि तहसीलदार ने खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की जानकारी दी। इसमें अर्दली अजीत के संलिप्त होने की बात सामने आई। उसे तुरंत पद से हटाते हुए कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। मामले में नायब तहसीलदार जांच कर रहे हैं। अर्दली का कृत्य आचरण नियमावली के विरुद्ध है। अग्रिम कार्रवाई नायब तहसीलदार की जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी। खनन माफियाओं से संबंध और वरिष्ठ अधिकारियों से बदव्यवहार करने जैसे गंभीर आरोप हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े:पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनोद चौधरी हत्याकांड का खुलासा, 20 लाख के लेन-देन में बाप-बेटे ने रची खौफनाक साजिश

ये भी पढ़े:बुलंदशहर में बिजली चोरों के खिलाफ बड़ी कारवाई: 14 के खिलाफ FIR, 9.69 लाख का जुर्माना

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़