Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर में हवा हुई जहरीली: AQI 170, देश के टॉप-4 प्रदूषित शहरों में शुमार

प्रतीकात्मक फोटो
बुलंदशहर: जिले में अब सांसें लेना भारी पड़ रहा है। सोमवार को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 170 के खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। इसके साथ ही बुलंदशहर देश के चौथे सबसे प्रदूषित शहर की लिस्ट में शामिल हो गया। इस सीजन में पहली बार हवा इतनी खराब हुई है कि सांस लेना मुश्किल हो रहा है।

प्रदूषण का देशव्यापी हाल

मुंगेर सबसे ज्यादा प्रदूषित, AQI 205।
ग्रेटर नोएडा (AQI 190) और बालासोर (AQI 180) भी पीछे नहीं।

हवा खराब क्यों?

मौसम की मार: ठंडक और नमी ने प्रदूषकों को हवा में जमने का मौका दिया।

त्योहार में बढ़ते वाहन: वाहनों की बढ़ती भीड़ और उनका धुआं

धूल का डर: खासकर काली नदी रोड पर उड़ती धूल ने हालात बिगाड़ दिए।

रोहित अग्रवाल, एक स्थानीय व्यापारी ने बताया कि, “धूल इतनी कि सांस लेना दूभर हो गया है। दुकानदारी और रोज़मर्रा की ज़िंदगी दोनों पर असर पड़ रहा है।

” क्या हो रहा, क्या चाहिए?

नगर पालिका सड़कों पर पानी का छिड़काव कर रही है, लेकिन ये नाकाफी है। व्यापारी मांग कर रहे हैं कि सड़क किनारों पर टाइल्स लगें ताकि धूल पर लगाम लगे।

ये भी पढ़े: जहांगीराबाद: स्मार्ट मीटर से परेशान महिला ने आधा घंटा तक टाउन बिजलीघर पर काटा हंगामा.. अफसर- कर्मियों को उल्टा सीधा सुनाया

ये भी पढ़े: कुख्यात बलराम ठाकुर एनकाउंटर के बाद भडकाऊ नारेबाजी व सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में पांच गिरफ्तार

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़