भारत गोयल
जहांगीराबाद: कुख्यात बलराम ठाकुर का शव जहांगीराबाद पहुंचने पर भड़काऊ नारे लगाकर सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न करने वाले पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। बीती 22 सितंबर को तीन सर्किल के क्षेत्राधिकारियों सहित आधा दर्जन थानों की फोर्स ने कल बलराम के क्षेत्र में दबिश दी थी और मुकदमे में नामजद आरोपी और चार अज्ञातों को शिनाख्त कर गिरफ्तार किया गया था। जिनका पुलिस ने चालान कर दिया है। मामले में कप्तान दिनेश कुमार सिंह के तेवर बेहद सख्त रहे, उसी के बाद ये कार्रवाई की गई है।
बता दें कि गाजियाबाद एसटीएफ से मुठभेड में मारे गये 50 हजार रूपये के ईनामी बलराम उर्फ बलुआ का शव 21 सितंबर को जहांगीराबाद स्थित उसके पैतृक आवास पहुंचा था। इस दौरान वहां इकट्ठा भीड में कुछ युवकों द्वारा नारेबाजी की गयी थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, वीडियों का संज्ञान लेते हुए कोतवाली जहांगीराबाद पर मुकदमा दर्ज किया गया था। एसएसपी के कड़े तेवर के चलते इसी मुकदमे में जहांगीराबाद कोतवाली प्रभारी संजेश कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर वीरपाल सिंह, अंकुर गुप्ता, अंकित कुमार और हेड कॉन्स्टेबल संदीप मलिक ने 5 आरोपितों को गिरफ्तार कर चालान किया है।
पुलिस ने उज्जवल व उसके भाई मोहित, आकाश मीणा, पप्पू पुत्र नन्दकिशोर सैनी, जीतू पुत्र राकेश मीणा को गिरफ्तार किया है। उज्ज्वल, मोहित, जीतू व पप्पू का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस वीडियो के आधार पर बाकि आरोपितों की शिनाख्त में जुटी हुई है।
इस घटना की ये भी खबर पढ़े: बुलंदशहर: कुख्यात गैंगस्टर बलराम ठाकुर की अंतिम यात्रा में “जिंदाबाद” अमर रहे के नारे लगाने वालों के खिलाफ एक्शन में आई बुलंदशहर पुलिस, मुकदमा दर्ज, वीडियो के आधार पर की जा रही पहचान.. होगी सख्त कार्रवाई
ये भी पढ़े: जहांगीराबाद: स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की गोदभराई