Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर: बिजली चोरी की चेकिंग पर गई विद्युत विभाग की टीम पर हमला, छह के खिलाफ़ केस दर्ज

गुलावठी: कोतवाली क्षेत्र के गांव औलेढ़ा में बिजली चोरी की सूचना पर चेकिंग के लिए पहुंची विद्युत विभाग की टीम पर लाठी-डंडों और सरियों से हमला करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपियों ने न केवल सरकारी कार्य में बाधा डाली, बल्कि टीम को गाली-गलौच और धमकी देकर बंधक बनाने की कोशिश भी की। इस घटना में एक लाइनमैन का फोन भी तोड़ दिया गया।

विद्युत विभाग के अवर अभियंता (जेई) जयवीर सिंह ने कोतवाली में गांव के टिंकू और पांच अज्ञात युवकों के खिलाफ मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा और धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है। जेई के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि गांव औलेढ़ा में बिजली चोरी हो रही है। इस पर वे लाइनमैन सूभकेस, अमजद और अन्य स्टाफ के साथ चेकिंग के लिए पहुंचे। टीम ने महावीर के घर के बाहर चेकिंग शुरू की और वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू की। तभी महावीर का बेटा टिंकू आया और गुस्से में आकर टीम पर चिल्लाने लगा। जेई ने उसे सरकारी कार्य में बाधा न डालने की चेतावनी दी, लेकिन टिंकू ने अन्य युवकों को बुलाकर लाठी-डंडों और सरियों से हमला कर दिया।

आरोपियों ने टीम को एक मकान में बंधक बनाने की कोशिश की और धमकी दी कि दोबारा चेकिंग के लिए आए तो जान से मार देंगे। इस हमले में लाइनमैन सूभकेस का मोबाइल फोन भी क्षतिग्रस्त हो गया।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जेई की तहरीर पर टिंकू और पांच अज्ञात युवकों के खिलाफ बीएनएस की धारा 121(1), 352, 351(2), 115(2), 324(4), और 191(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

ये भी पढ़े: खुर्जा: एशियन बॉक्सिंग चैंपियन के घर चोरी, लाखों का माल साफ

ये भी पढ़े: जलीलपुर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत, कमरे में फांसी के फंदे से झूलता मिला शव, परिजनों ने लगाया दहेज की खातिर हत्या का आरोप

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़