Khabar Bulandshahr

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस- प्रशासन अलर्ट: DM – SSP ने किया पैदल गस्त, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

बुलंदशहर:मोहर्रम और शिवरात्रि को लेकर जिले में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी श्रुति शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को अंसारी रोड से ईदगाह, रोडवेज, साठा, राज राजेश्वर मंदिर, खुर्जा गेट चौकी, चौक बाजार, हनुमान मंदिर चौक होते हुए अंसारी रोड तक पुलिस फोर्स के साथ पैदल गस्त की। इस दौरान अधिकारियों ने मोहर्रम के जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया।

लोगों के साथ संवाद करते डीएम- एसएसपी

जिलाधिकारी और एसएसपी ने राज राजेश्वर मंदिर का दौरा कर सावन माह में श्रद्धालुओं के जलाभिषेक के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही मुस्लिम समुदाय के ताजिया दफन स्थल करबला का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।

लोगों से स्थिति का जायजा लेते डीएम- एसएसपी

अधिकारियों ने संबंधित विभागों को सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, सहायक पुलिस अधीक्षक नगर, मुख्य विकास अधिकारी और अपर जिलाधिकारी प्रशासन भी मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़े: बीडीए के जेई और स्टाफ को भू-माफियाओं ने बेरहमी से पीटा, कमरे में बंधक बनाने की कोशिश

ये खबर भी पढ़े: बुलंदशहर में बड़ा हादसा: गैस टैंकर ट्रक से टकराकर पलटा, आग लगी, दो घायल

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़