बुलंदशहर: खुर्जा के मोहल्ला तरीनान में रविवार देर शाम एक दुकान को लेकर दो पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट, धारदार हथियार और लोहे की रॉड तक बात आ गई। इस झगड़े में एक पक्ष के आसिफ की दाहिनी हाथ की उंगली कट गई, जबकि दूसरा व्यक्ति भी घायल हो गया। वहीं, दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति भी मारपीट में चोटिल हुआ।

विज्ञापन
मामला तब शुरू हुआ, जब काशिफ अपने कमरे में खाना खा रहा था। तभी कुछ लोग धारदार हथियार और लोहे की रॉड लेकर वहां पहुंचे और काशिफ व आसिफ पर हमला कर दिया। हंगामे की सूचना पर स्थानीय लोग जमा हुए और किसी तरह झगड़ा शांत कराया। दोनों पक्षों ने खुर्जा कोतवाली में शिकायत दर्ज की, जिसके बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजकर इलाज करवाया।
सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जांच पूरी होने के बाद मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने इलाके में तनाव को देखते हुए स्थिति पर नजर रखी है, ताकि आगे कोई अप्रिय घटना न हो।