बुलंदशहर/जहांगीराबाद: शनिवार देर रात गाजियाबाद पुलिस के एनकाउंटर में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी बलराम ठाकुर के मारे जाने के बाद रविवार देर रात उसका शव जब जहांगीराबाद स्थित पैतृक गांव पहुंचा, तो काफी संख्या में लोगों की भीड़ रही।
बलराम ठाकुर के शव को लाती एम्बुलेंस, पीछे कारों का काफिला, वीडियो देखें

बलराम ठाकुर, फाइल फोटो

विज्ञापन
इनमें अधिकांश युवा शामिल रहे। लोग “बलराम ठाकुर जिंदाबाद” और “ठाकुर साहब अमर रहे” के नारे लगाते दिखे। एंबुलेंस के पीछे दर्जनों कारों का काफिला था, जिसमें सवार युवा खिड़कियों से बाहर निकलकर जोर-शोर से नारेबाजी कर रहे थे। सैकड़ों लोग बलराम के घर पहुंचे। उसकी वीडियो बनाते दिखे।
नारेबाजी करते लोग, वीडियो देखें
इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात होने के बावजूद नारेबाजी के सामने मूकदर्शक बना रहा। बलराम की मां श्रमवती ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बेटे को जबरन मुठभेड़ में मार दिया गया। रात में पुलिस ने गांव में कड़ा पहरा बिठाया। सुबह शव को अनूपशहर के मस्तराम घाट ले जाया गया, जहां पुलिस की निगरानी में अंतिम संस्कार हुआ। एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह और कोतवाली प्रभारी संजेश कुमार सिंह समेत कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद रही।
इस घटना की पहली खबर यहां पढ़ें: गाजियाबाद में पुलिस का बड़ा एक्शन: कुख्यात अपराधी बलराम ठाकुर मुठभेड़ में ढेर.. बुलंदशहर के लिए भी बना था अपराध का पर्याय
इस घटना की दूसरी खबर यहां पढ़े: जहांगीराबाद में पत्नी के साथ की बर्बरता, डिबाई में आढ़ती साले की कर दी हत्या, 20 से अधिक बार जेल गया.. 34 मुकदमे दर्ज.. बलराम ठाकुर ने ऐसे खड़ा किया जरायम की दुनिया का साम्राज्य