बुलंदशहर: प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बुलंदशहर के खुर्जा में ‘राम बारात’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर दिल्ली हाईकोर्ट में यासीन मलिक द्वारा दिए गए हलफनामे को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) पर जोरदार हमला बोला। मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद से इन पार्टियों ने न तो देश की सुरक्षा के लिए कोई ठोस योजना बनाई और न ही गरीबों के कल्याण के लिए कोई सार्थक प्रयास किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने हर वर्ग की चिंता की है, चाहे वह दिव्यांग हों या कोई जरूरतमंद।
बुलंदशहर पहुंचे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, देखें वीडियो
प्रदेश जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की बाइट सुनिए, वीडियो देखें
कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, “लोगों के बैंक खाते खोलने जैसे क्रांतिकारी कदम भी पीएम मोदी ने ही उठाए। देश के प्रधानमंत्री कुर्सी पर बैठकर हर व्यक्ति की चिंता करते हैं।” उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार की सख्त नीति का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी घटनाओं को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। “अब कांग्रेस या सपा जैसी पार्टियां नहीं हैं, जो राष्ट्र के लिए समर्पित हों। मोदी का संकल्प है ना देश को झुकने दूंगा, ना बटने दूंगा। आतंकवादियों की धमकियों से वे कभी नहीं डरते।”
श्रीनगर में तिरंगा फहराने का जिक्र, विपक्ष पर आरोप
मंत्री ने श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक का उदाहरण देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने वहां तिरंगा फहरवाया, लेकिन आतंकवादी कुछ कर नहीं पाए। उन्होंने कांग्रेस और सपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “चाहे देश के स्तर पर हों या राज्य के, ये पार्टियां आतंकवादियों का साथ देती रहीं।” मोदी सरकार की उपलब्धियों का हवाला देते हुए उन्होंने नक्सलवाद को 126 जिलों से घटाकर मात्र 6 जिलों तक सीमित करने का श्रेय दिया। “मोदी सरकार में न आतंकवाद है, न गुंडागर्दी, न नक्सलवाद। ये सब खत्म हो चुके हैं।
“राहुल गांधी के बयान पर तंज: ‘मोदी बम से नहीं डरते’
राहुल गांधी के हालिया हाइड्रोजन बम वाले बयान पर भी मंत्री ने कटाक्ष किया। उन्होंने 2013 का एक पुराना किस्सा साझा किया, जब प्रधानमंत्री बनने से ठीक पहले बिहार की एक रैली से पहले एयरपोर्ट पर मोदी जी को सूचना दी गई कि रैली स्थल पर बम फटा है। “फिर भी मोदी जी बिना डरे वहां पहुंचे और जनता को संबोधित किया। ये प्रधानमंत्री किसी बम से डरने वाले नहीं हैं।” सिंह ने जोर देकर कहा कि मोदी जैसे नेता ही देश को मजबूत बनाते हैं।
ये भी पढ़े:जिला अस्पताल में बिजली दो घंटे तक करती रही आंख-मिचौली, मरीज और डॉक्टर परेशान…