Khabar Bulandshahr

अरनिया में मजदूर के सीने पर रखी थी पटिया… सिर पर वार कर की हत्या, ठेकेदार पर लगा हत्या का आरोप

बुलंदशहर: अरनिया थाना क्षेत्र के गांव रनियावली में एक हत्याकांड ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। गांव के बाहर बाजरे के खेत में 40 वर्षीय मजदूर ध्यानपाल सिंह का शव मिला, जिसके सिर पर गहरे चोट के निशान पाए गए। ध्यानपाल सिंह के सीने पर भी आधी टूटी हुई पटिया रखी हुई थी। परिवार ने एक ठेकेदार पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।

जांच करती सीओ पूर्णिमा सिंह, वीडियो देखें

मृतक के चाचा श्यामवीर सिंह जानकारी देते हुए, वीडियो देखें

सीओ पूर्णिमा सिंह की बाइट, वीडियो देखें

कल से लापता था ध्यानपाल
पुलिस के अनुसार, ध्यानपाल सिंह गुरुवार शाम से लापता था। शुक्रवार सुबह उसका शव गांव के बाहर बाजरे के खेत में पड़ा मिला। मृतक के चाचा श्यामवीर सिंह ने बताया कि वे रोजाना खेत पर घास काटने जाते हैं। शुक्रवार को खेत में पहुंचे तो एक पटिया खड़ी दिखी। पास जाकर देखा तो ध्यानपाल का शव पड़ा था, जिसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

ठेकेदार पर हत्या का आरोप
परिवार ने एक ठेकेदार पर ध्यानपाल की हत्या का आरोप लगाया है। श्यामवीर सिंह ने बताया कि ध्यानपाल ने कुछ दिन पहले ठेकेदार के अधीन काम किया था, जिसके करीब चार से पांच हजार रुपये बकाया थे। ध्यानपाल बार-बार ठेकेदार से अपने पैसे मांग रहा था। आरोप है कि इसी बात को लेकर खेत में दोनों के बीच बहस हुई, जिसके बाद ठेकेदार ने पटिया से ध्यानपाल के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने शुरू की जांच
खुर्जा सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। शव पर चोट के निशान पाए गए हैं, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

ये भी पढ़े: बुलंदशहर: कॉलेज में छात्रों के बीच झड़प, दो छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, हुए लहूलुहान.. वीडियो वायरल

ये भी पढ़े:बुलंदशहर: शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर DM की सख्त कार्रवाई, 26 अधिकारियों का वेतन रोका

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़