खुर्जा: देहात थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव में पोखर में डूबने से 22 माह की मासूम अलीना की मौत हो गई। बच्ची के शव के मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
इसी पोखर में डूबने की कह रहे परिजन, वीडियो देखें
जांच करते पुलिस अधिकारी, वीडियो देखें
मृतक बच्ची के पिता की बाइट, वीडियो देखें
जानकारी के अनुसार, अलीना बीते बुधवार शाम से लापता थी। परिजन उसकी तलाश में रातभर जुटे रहे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। गुरुवार सुबह गांव के एक पोखर में मासूम का शव मिला। आशंका है कि खेलते-खेलते अलीना पोखर में गिर गई और डूबने से उसकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है।
मृतक बच्ची के पिता इमरान ने बताया कि अलीना अक्सर घर के बाहर खेलने आती थी। बुधवार शाम को भी वह खेल रही थी, लेकिन अचानक गायब हो गई। परिजनों ने तलाश शुरू की और पुलिस को सूचना दी। पोखर में डूबने की आशंका पर उसे खाली कराया गया। पोखर में अलीना का शव बरामद हुआ। सूचना मिलते ही खुर्जा देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि घटना के सभी पहलुओं का पता लगाया जा सके। पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि बच्चों पर विशेष ध्यान रखें, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
बच्चों की सुरक्षा और देखभाल के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें, ताकि मासूमों को हर खतरे से बचाया जा सके:
विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चों की निगरानी का पूरा ख्याल रखें। छोटे बच्चों को कभी अकेले न छोड़ें, खासकर पोखर, तालाब या नदी जैसे खतरनाक स्थानों के आसपास। हमेशा किसी बड़े की नजर उन पर होनी चाहिए। फिर, सुरक्षित खेल क्षेत्र सुनिश्चित करें। बच्चों को सिर्फ ऐसी जगह खेलने दें, जो पूरी तरह सुरक्षित हो। घर के पास खुले गड्ढे, पोखर या नालों को ढक दें या बैरिकेड लगाएं, ताकि बच्चे वहां तक न पहुंचें। बच्चों में जागरूकता लाएं। उन्हें आसान शब्दों में पानी, सड़क या अन्य खतरों के बारे में बताएं। सिखाएं कि अकेले ऐसी जगहों पर जाना खतरनाक है। आपातकालीन जानकारी भी जरूरी है। बच्चों को परिवार का फोन नंबर या घर का पता याद कराएं। थोड़े बड़े बच्चों को आपात स्थिति में पुलिस या पड़ोसियों से मदद मांगने की सलाह दें।
ये भी पढ़े: बुलंदशहर में शेयर बाजार के नाम पर पूर्व वायु सेवा जवान से 39.50 लाख की ठगी… पुलिस जांच में जुटी
ये भी पढ़े:बुलंदशहर: पति के दूसरे निकाह से आहत रिहाना ने दूसरी मंजिल से लगाई छलांग…वायरल वीडियो देखें