बुलंदशहर: शेयर बाजार में निवेश के नाम पर एक ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि नगर की यमुनापुरम कॉलोनी निवासी पूर्व वायु सेवा जवान योगेश यादव से 39.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। आरोपियों ने पीड़ित को फर्जी डीमैट खाते में 50 लाख रुपये के शेयर दिखाकर और रकम वसूलने की कोशिश की।
योगेश यादव ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को दी शिकायत में बताया कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसमें शेयर बाजार में निवेश से मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। कॉल करने वाले ने एक लिंक भेजकर उनसे एक एप्लीकेशन डाउनलोड करवाई। इसके बाद, कई बार में उनके बैंक खाते से 39.50 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए गए। जब योगेश ने अपने शेयर बेचने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उनके डीमैट खाते में करीब 50 लाख रुपये के शेयर होने का दावा किया। लेकिन शेयर बेचने के लिए उन्होंने 50 लाख रुपये और जमा करने की शर्त रखी। इस पर योगेश को ठगी का शक हुआ और उन्होंने पुलिस से संपर्क किया।
एसएसपी दिनेश कुमार के निर्देश पर साइबर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसएसपी ने आमजन से अपील की है कि वे अनजान लिंक्स से कोई एप्लीकेशन डाउनलोड न करें और अपनी गोपनीय जानकारी, जैसे बैंक डिटेल्स, किसी के साथ साझा न करें। उन्होंने कहा कि ऐसी ठगी से बचने के लिए सतर्कता बरतना जरूरी है।
पुलिस ने लोगों से सावधानी बरतने और किसी भी संदिग्ध कॉल या लिंक पर भरोसा न करने की सलाह दी है। इस मामले में जांच तेज कर दी गई है और आरोपियों की तलाश जारी है।
ये भी पढ़े: बुलंदशहर: पति के दूसरे निकाह से आहत रिहाना ने दूसरी मंजिल से लगाई छलांग…वायरल वीडियो देखें