बुलंदशहर: देहात कोतवाली क्षेत्र के किदवई नगर में रिहाना नाम की एक महिला ने अपने पति इमरान के दूसरे निकाह से क्षुब्ध होकर दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। इस घटना के दो वीडियो सामने आए हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। वीडियो में पुलिस को रिहाना को बचाने का प्रयास करते देखा जा सकता है। इसके बावजूद वह छलांग लगा देती है। गंभीर रूप से घायल रिहाना को पुलिस ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
छत से कूदने का वायरल वीडियो, पहला
छत से कूदने का वायरल वीडियो, दूसरा
निसंतान होना बनी वजह
जानकारी के मुताबिक, रिहाना और इमरान की शादी को कई साल हो चुके हैं, लेकिन निसंतानता के कारण सात साल पहले इमरान ने दूसरा निकाह कर लिया था। इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा था। दोनों के बीच यह विवाद कोर्ट तक पहुंच चुका है और मामला अभी भी विचाराधीन है। बताया जा रहा है कि रिहाना कल ही कोर्ट से तारीख लेकर लौटी थी, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया।
पुलिस का त्वरित एक्शन
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची देहात कोतवाली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस ने न केवल रिहाना को बचाने की कोशिश की, बल्कि उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाने का प्रयास किया।