भारत गोयल
जहांगीराबाद: कोतवाली परिसर में अनूपशहर की उपजिलाधिकारी (एसडीएम) प्रियंका गोयल की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में रामलीला और नगर में आगामी मेलों के आयोजन से संबंधित कमेटियों के सदस्यों ने हिस्सा लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य मेलों और रामलीला के सुचारु संचालन के लिए व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करना है। मेला आयोजन में कोई भी खलल डालने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ़ कार्रवाई भी तय है।
अनूपशहर एसडीएम की बाइट, वीडियो देखें
एसडीएम प्रियंका गोयल ने रामलीला कमेटी के अध्यक्ष नवीन बंसल से आयोजन के दौरान आने वाली समस्याओं की जानकारी ली। कमेटी ने जर्जर विद्युत तारों और सड़क किनारे गैस पाइपलाइन के लिए खोदे जा रहे गड्ढों जैसी समस्याओं को उठाया। इन मुद्दों के समाधान के लिए एसडीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके साथ ही, एसडीएम ने रामलीला और मेला कमेटी के सदस्यों से प्रशासन के साथ पूर्ण सहयोग करने की अपील की। उन्होंने आयोजन को व्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए कमेटी से 50 वॉलेंटियर्स की व्यवस्था करने का आग्रह किया। बैठक में क्षेत्र के कई गांवों के प्रधान भी उपस्थित रहे। सभी ने आयोजन की तैयारियों में सहयोग का भरोसा दिलाया।
ये भी पढ़े: बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण का अवैध निर्माणों पर चला बुल्डोजर, कई अवैध कॉलोनियां की जमींदोज…