जहांगीराबाद: “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़े के अंतर्गत नगर पालिका परिषद, जहांगीराबाद ने एक विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया। इस अभियान के तहत नगर के प्रमुख गांधी चौक में महात्मा गांधी की प्रतिमा और आसपास के परिसर की सफाई की गई।
अधिशासी अधिकारी मणि सैनी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में सफाई निरीक्षक, सभासदों और सफाई कर्मचारियों ने मिलकर श्रमदान किया। सभी ने एकजुट होकर गांधी चौक परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान उपस्थित लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
इन्होंने की सहभागिता
कार्यक्रम में सफाई निरीक्षक रोहित सिंह, सभासद ओमप्रकाश लोधी, संजय सैनी, मनमोहन अग्रवाल, जगदीश सैनी, रामौतार, मुन्नन अंसारी सहित पूर्व सभासद नवीन बंसल, राजेंद्र सिंह, राजकुमार लोधी और विजय कुमार उपस्थित रहे।
अफसर- कर्मियों ने भी थामी झाड़ू
अभियान को सफल बनाने के लिए शासन के सख्त निर्देश हैं। उन्हीं निर्देशों के अनुपालन में अधिकारी- कर्मचारी और सामाजिक लोग हाथों में झाड़ू थामे लिए नजर आए। सफाई कर्मचारियों ने मेहनत से शहर की सफाई भी की।
ये भी पढ़े:विधायक और पालिकाध्यक्ष ने किया रामलीला का शुभांरभ…नारद मोह की लीला हुई संपन्न
ये भी पढ़े: बुलंदशहर में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई: 21 ई-रिक्शा अवैध रूप से चार्ज, आरोपी फरार