बुलंदशहर: चोला कट पर गहरे गड्ढों से परेशान वाहन चालकों को राहत देने के लिए थाना प्रभारी (टीएसआई) राजीव कुमार ने एक अनुकरणीय कदम उठाया है। सड़क पर मौजूद गहरे गड्ढों के कारण आए दिन हादसों का खतरा बना रहता था, जिससे यातायात व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हो रही थी। इस समस्या को देखते हुए टीएसआई राजीव कुमार ने निजी पहल करते हुए जेसीबी मशीन बुलवाकर गड्ढों को भरवाने का काम शुरू कराया। उनकी इस पहल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।
सड़क पर जेसीबी से मिट्टी डलवाते टीएसआई, वीडियो देखें
चोला कट पर सड़क के गड्ढे लंबे समय से वाहन चालकों के लिए सिरदर्द बने हुए थे। इन गड्ढों के कारण न केवल यातायात जाम की स्थिति बन रही थी, बल्कि हादसों का जोखिम भी बढ़ गया था। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए टीएसआई राजीव कुमार ने तुरंत एक्शन लिया। उन्होंने जेसीबी मशीन की व्यवस्था की और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ मिलकर गड्ढों को भरने के काम की निगरानी की। इस दौरान उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि काम तेजी से और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा हो।
टीएसआई राजीव कुमार ने बताया, “सड़क पर गड्ढों के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही थी, और हादसों का खतरा बढ़ रहा था। हमारा प्राथमिक कर्तव्य है कि जनता को सुरक्षित और सुगम यातायात सुविधा मिले। इसलिए, मैंने तुरंत यह कदम उठाया।”
ये भी पढ़े: रामघाट क्षेत्र में तेंदुए दिखने का दावा, वायरल वीडियो से दहशत में लोग.. वन विभाग अलर्ट