बुलंदशहर: खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के जाहिदपुर कला में रविवार देर रात पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनोद चौधरी (50) की गला रेतकर हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह उनकी दुकान के पीछे बने मकान के बिस्तर पर लहूलुहान अवस्था में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
मौके पर जांच करते पुलिस अधिकारी, वीडियो देखें
मृतक के भाई के आरोप, वीडियो देखें
एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह की बाइट, वीडियो देखें
अकेले रहते थे विनोद, दिल्ली में रहती थीं पत्नी
विनोद चौधरी जाहिदपुर कला में अपनी दुकान के पीछे बने मकान में अकेले रहते थे। उनकी पत्नी बच्चों के साथ दिल्ली में रहती हैं। विनोद जेवर और खुर्जा से दो बार ब्लॉक प्रमुख रह चुके थे और क्षेत्र में उनकी अच्छी-खासी पहचान थी।
भाई ने जताई हत्या की साजिश की आशंका
मृतक के भाई सुधीर चौधरी ने बताया कि रविवार देर शाम विनोद चार-पांच लोगों के साथ जट्टारी से आए थे। रात में किसी ने उनकी हत्या कर दी। सुधीर ने बताया कि हाल ही में विनोद ने 20-25 लाख रुपये के एक विवाद का निपटारा कराया था, जिसमें 19 लाख रुपये जमा कराए गए थे। इस मामले में एक पक्ष ने पैसे देने का दबाव बनाते हुए धमकी दी थी। दो-तीन महीने पहले इस संबंध में खुर्जा चौकी में तहरीर भी दी गई थी। सुधीर ने आशंका जताई कि उसी विवाद से जुड़े लोगों ने हत्या की साजिश रची हो सकती है। उन्होंने कहा, “हमें पुलिस पर पूरा भरोसा है। अधिकारियों ने जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया है।”
पुलिस को मिले अहम सुराग, जल्द खुलासे का दावा
एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना 112 पर मिली थी, जिसके बाद थाना प्रभारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वारदात स्थल से कई अहम सुराग मिले हैं। उन्होंने कहा, “जांच तेजी से चल रही है और जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।”
ये भी पढ़े: राष्ट्रीय लोक अदालत में एक लाख से अधिक वादों का निपटारा… कोर्ट ने आमजन के हित में उठाए इतने बड़े कदम…