भारत गोयल
जहांगीराबाद: नगर के एक जनप्रतिनिधि के ड्राइवर के पुत्र पर वाहन एजेंसी पर काम करने वाले कर्मचारी पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है। आरोप है कि हमला करने के बाद आरोपी फरार हो गया। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक, अहार थाना क्षेत्र के गांव बनवारीपुर निवासी मुकेश जहांगीराबाद के शिकारपुर बस स्टैंड के निकट स्थित एक बाइक की एजेंसी पर कार्य करता है। मुकेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि बीती 11 सितंबर को जब वह एजेंसी से ड्यूटी कर अपने घर वापस जा रहा था तभी सामने से आ रहे जतिन नामक युवक ने उसे रोक लिया और धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में पीड़ित के सिर व कान पर गम्भीर चोटें आई हैं। हमला करने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। पीड़ित ने अपने स्टाफ के लोगों को घटना की जानकारी दी जिसके बाद स्टाफ के कर्मचारियों ने पीड़ित को घायल अवस्था में कोतवाली लेकर पहुंचे जहां पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद पीड़ित को सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर में नामजद आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी संजेश कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी फरार है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़े:अज्ञात वाहन ने दिव्यांग युवक को मारी टक्कर,मौत… पहासू के अल्लीपुर के पास दर्दनाक हादसा