बुलंदशहर: जिले में खाद्य सुरक्षा को लेकर एक बड़ी कार्रवाई की गई है। नोएडा में संदिग्ध पनीर की बरामदगी के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग (FDA) ने जहांगीरपुर क्षेत्र के गांव उदयपुर कलाखुरी स्थित एक पुरानी पनीर फैक्ट्री पर छापा मारा। शुक्रवार रात नोएडा में एक वाहन से 10 क्विंटल संदिग्ध पनीर जब्त किया गया था, जिसकी जांच में यह खुलासा हुआ कि यह पनीर इसी फैक्ट्री से सप्लाई किया गया था। फैक्ट्री से नमूने लेने के बाद विभाग ने प्रारंभिक जांच में कोई केमिकल न मिलने की बात कही है, लेकिन पूरी रिपोर्ट का इंतजार है।
जांच करते अधिकारी, वीडियो देखेंखाद्य सुरक्षा विभाग के अफसर की बाइट, वीडियो देखें
खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि नोएडा में मिलावटी पनीर की आशंका पर वाहन रोका गया था। जांच के दौरान पनीर के स्रोत के रूप में बुलंदशहर की इस फैक्ट्री का नाम सामने आया। “हमने तुरंत टीम भेजी और फैक्ट्री का निरीक्षण किया। कोई रिफाइंड ऑयल या अन्य केमिकल नहीं मिले, लेकिन नमूने लैब भेज दिए गए हैं,” उन्होंने कहा। यह कार्रवाई उपभोक्ताओं की सेहत को बचाने के लिए की गई है, क्योंकि मिलावटी पनीर से स्वास्थ्य जोखिम बढ़ सकता है।
ये भी पढ़े: बुलंदशहर: खुर्जा जंक्शन चौकी क्षेत्र में चोरी, हार्डवेयर दुकान से लाखों का माल और कैश उड़ाया
ये भी पढ़े: बुलंदशहर: खुर्जा सिटी स्टेशन पर दर्दनाक हादसा, ट्रैक पार करते युवक की ट्रेन की चपेट में मौत