Khabar Bulandshahr

स्याना: पारिवारिक कलह से तंग आकर टाइल्स मिस्त्री ने ब्लेड से काटा गला, दो मासूम बच्चों के पिता ने दी जान

बुलंदशहर: स्याना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कैतवाला में एक पारिवारिक विवाद ने दर्दनाक मोड़ ले लिया। 30 वर्षीय टाइल्स मिस्त्री मोहसिन ने कथित तौर पर घरेलू कलह से परेशान होकर ब्लेड से अपना गला काट लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दो मासूम बच्चों—चार वर्षीय बेटी और तीन वर्षीय बेटे—के पिता के इस कदम से इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना का दर्दनाक विवरण: एक महीने से चला आ रहा विवाद

मृतक के भाई रियाज के अनुसार, मोहसिन की पत्नी से पिछले एक महीने से लगातार विवाद चल रहा था। पत्नी इस समय अपने मायके में रह रही थी, जिसके कारण मोहसिन मानसिक रूप से टूट चुका था। वह टाइल्स लगाने का काम करता था और परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। छोटे-छोटे झगड़ों ने धीरे-धीरे गंभीर रूप ले लिया। रियाज ने बताया, हमने कभी सोचा नहीं था कि बात इतनी आगे बढ़ जाएगी।”घटना गुरुवार शाम की है। रियाज ने मोहसिन को खाना खाने के लिए बुलाया, लेकिन कई बार आवाज देने पर भी कोई जवाब न मिला। शक होने पर घर के बाहर नालियों में बहते खून को देखा, तो दिल बैठ गया। बाथरूम में जाकर देखा तो मोहसिन लहूलुहान हालत में पड़े थे, और ब्लेड उनके हाथ में था। रियाज ने तुरंत परिजनों को बुलाया और मोहसिन को स्याना नगर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़े: बुलंदशहर: इंग्लैंड में बैठे युवक ने X पर नेपाल प्रोटेस्ट वीडियो शेयर कर भारत के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट करने का आरोप, FIR दर्ज

ये भी पढ़े:दलित छात्रा से 6 माह तक दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़