बुलंदशहर: उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारियों ने शहर की बदहाल सड़कों को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। गुरुवार को उद्योग व्यापार मंडल के चेयरमैन राजेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारी नारेबाजी करते हुए नगर पालिका कार्यालय पहुंचे और सड़कों की खस्ता हालत के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की।
राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि शहर की सड़कों की जर्जर स्थिति के कारण धूल का गुबार उठ रहा है। इससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि सड़कों की खराब हालत से न केवल आवागमन प्रभावित हो रहा है, बल्कि व्यापारियों का कारोबार भी बुरी तरह से ठप हो रहा है। प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने मांग की कि सड़कों की मरम्मत का काम तत्काल शुरू किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वे धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ. अश्विनी कुमार सिंह ने व्यापारियों को बताया कि काला आम से स्याना रोड को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया चल रही है। हालांकि, व्यापारियों ने मांग की कि हस्तांतरण पूरा होने तक सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कराया जाए। जवाब में, अधिशासी अधिकारी ने आश्वासन दिया कि सड़क मरम्मत का काम जल्द से जल्द शुरू कराया जाएगा।
प्रदर्शन में उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष विशाल अरोड़ा, नगर अध्यक्ष अजय अग्रवाल, नगर महामंत्री अमित सिंघल सहित कई प्रमुख व्यापारी शामिल रहे।
ये भी पढ़े:औरंगाबाद के जहांगीराबाद रोड पर दो क्लीनिकों के बीच मरीज को लेकर झड़प.. जमकर हुई मारपीट
ये भी पढ़े:बुलंदशहर के अहमदगढ़ में फरार आरोपी का मामला: पुलिस ने सात को किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अब भी फरार