Khabar Bulandshahr

औरंगाबाद के जहांगीराबाद रोड पर दो क्लीनिकों के बीच मरीज को लेकर झड़प.. जमकर हुई मारपीट

औरंगाबाद: जहांगीराबाद रोड पर गुरुवार दोपहर एक मरीज को लेकर दो क्लीनिकों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पेठ वाली गली में स्थित विजय ऑप्टिकल्स और ज्योति ऑप्टिकल्स के बीच शुरू हुआ यह विवाद गाली-गलौज से शुरू होकर मारपीट और तोड़फोड़ तक पहुंच गया। मामला तब भड़का जब चरौरा मुस्तफाबाद का एक मरीज विजय ऑप्टिकल्स पर आंखों का इलाज कराने पहुंचा। इसी दौरान ज्योति ऑप्टिकल्स के चिकित्सक के बेटे ने मरीज को अपनी दुकान पर बुला लिया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले तीखी बहस हुई, जो हाथापाई में बदल गई।

दोनों पक्षों ने लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इस हिंसक झड़प में अरविंद के सिर में गंभीर चोट लगी, जबकि नितेश के हाथ और रज्जे के सिर में भी चोटें आईं। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे की दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की, जिससे हजारों रुपये का नुकसान हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों पक्षों से पांच लोगों को हिरासत में लिया है। घायलों को तत्काल लखावटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी राम नारायण सिंह ने बताया कि अभी तक दोनों पक्षों की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई शिकायत मिलने पर की जाएगी।

ये भी पढ़े: बुलंदशहर के अहमदगढ़ में फरार आरोपी का मामला: पुलिस ने सात को किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अब भी फरार

ये भी पढ़े: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची पति की हत्या की खौफनाक साजिश… भतीजी ने खोल दिया राज

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़