Khabar Bulandshahr

हरामखोर.. निक्कमे.. 10 बजे से तीन बजे तक वसूली में जाओ, एसडीओ ने लाइनमैन को सुनाई खरी खोटी, बिजली महकमे में बवाल

बुलंदशहर: विद्युत विभाग के पंचम खंड के एक एसडीओ और दलित संविदाकर्मी अजीत कुमार के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस ऑडियो में एसडीओ कथित तौर पर संविदाकर्मी अजीत कुमार के साथ गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार करते सुने जा सकते हैं। वायरल ऑडियो में एसडीओ ने लाइनमैन को हरामखोर और निक्कमा जैसी अपमानजनक शब्दावली का कई प्रयोग किया है। हालांकि ”खबर बुलंदशहर” न्यूज पोर्टल इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। पीड़ित लाइनमैन अजीत कुमार ने अपनी एक वीडियो वायरल कर एसडीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की है।

एसडीओ- लाईनमैन के बीच का वायरल ऑडियो(खबर बुलंदशहर इसकी पुष्टि नहीं करता है)

वायरल ऑडियो में एसडीओ को विद्युत फॉल्ट ठीक करने के बजाय राजस्व वसूली पर जोर देते हुए सुना गया है। ऑडियो के अनुसार, वे सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक केवल राजस्व वसूली की बात करते हैं और संविदाकर्मी को “निकम्मा” और “हरामखोर” जैसे अपमानजनक शब्दों से संबोधित करते हैं। पीड़ित अजीत कुमार ने इस अभद्रता को उजागर करने के लिए ऑडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसके बाद यह मामला चर्चा में आया।

लाईनमैन अजीत कुमार की गुहार

अजीत कुमार बुलंदशहर की डिवीजन पंचम के अंतर्गत सबडिवीजन में कार्यरत हैं। अजीत ने घटना से आहत होकर वरिष्ठ अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। हालांकि पूरे मामले में विभाग के किसी वरिष्ठ अफसर की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

ये खबर भी पढ़े:साइबर ठगों के गिरोह के फरार 4 शातिर सदस्य गिरफ्तार, बंधन बैंक का कर्मचारी भी था शामिल

ये खबर भी पढ़े:बिजली कटौती और मानसून की देरी से धान की फसल सूखी, किसानों को लाखों का नुकसान

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़