बुलंदशहर: थाना अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव चहला में 4 सितंबर को हुई एक रेप की घटना ने तूल पकड़ लिया है। पुलिस ने रेप के मुख्य आरोपी अफजाल को गिरफ्तार करने की कोशिश की, लेकिन ग्राम प्रधान समेत कुछ ग्रामीणों के विरोध के कारण वह फरार हो गया था। अब इस मामले में पुलिस ने अब कार्रवाई तेज कर दी है और विरोध करने वाले सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, जब उनकी टीम आरोपी अफजाल को पकड़ने गांव चहला पहुंची। ग्राम प्रधान और कुछ ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस अफरा-तफरी का फायदा उठाकर अफजाल मौके से भाग निकला। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके आधार पर पुलिस ने विरोध करने वालों की पहचान की। गिरफ्तार किए गए लोगों में अनवर, गुलफाम, मुबारक खान, शारदा, फरीद, वारिस और जफरुद्दीन शामिल हैं। ये सभी गांव चहला के निवासी हैं। आरोपी अफजाल की तलाश जारी है।
ये भी पढ़े: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची पति की हत्या की खौफनाक साजिश… भतीजी ने खोल दिया राज
ये भी पढ़े:चोला थाना क्षेत्र में खेत पर शराब पीने को लेकर किसान और भाई पर हमला