बुलंदशहर: जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) कार्यालय में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक इंटर कॉलेज का बाबू शराब के नशे में धुत होकर कार्यालय पहुंचा और एक अन्य लिपिक के साथ मारपीट कर दी। घटना के दौरान नशे में धुत बाबू ने कार्यालय में तोड़फोड़ की, फाइलें फेंकीं और लैपटॉप को भी नुकसान पहुंचाया। इस हंगामे की सूचना मिलते ही सीओ सिटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।
बताया जाता है कि कॉलेज का बाबू डीआईओएस कार्यालय के लेखा अनुभाग में पहुंचा था। वहां वह एक लिपिक के कक्ष में घुस गया और नशे की हालत में उसने लिपिक के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। बात बढ़ने पर उसने लिपिक के साथ हाथापाई की और कार्यालय की फाइलें इधर-उधर फेंक दीं। उसने लैपटॉप को भी नीचे गिरा दिया, जिससे कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। कार्यालय के अन्य कर्मचारियों ने किसी तरह दोनों को अलग किया।घटना की जानकारी मिलते ही डीआईओएस विनय कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। सीओ सिटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बाबू को हिरासत में ले लिया। पुलिस उसे अपने साथ कोतवाली ले गई। पीड़ित लिपिक ने इस मामले में कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
डीआईओएस विनय कुमार ने बताया कि इस घटना की जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी गई है। पूरी घटना कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है, जिसके आधार पर जांच की जाएगी। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े: बुलंदशहर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, 10 हजार का इनामी लुटेरा घायल, गिरफ्तार
ये भी पढ़े:शिकारपुर में सड़क की दुर्दशा के खिलाफ आमरण अनशन, विधायक और अधिकारियों के आश्वासन पर हड़ताल समाप्त