शिकारपुर: भगत सिंह चौक अग्रसेन चौक और जहांगीराबाद की जर्जर सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर समाजसेवी चौधरी नरेश प्रधान और भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) महाशक्ति के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिरोही ने बुधवार को मेरठ-बदायूं हाईवे पर भगत सिंह चौक के पास आमरण अनशन और भूख हड़ताल शुरू की। इस प्रदर्शन में सैकड़ों स्थानीय लोग और विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुए, जिन्होंने सड़क की बदहाली को लेकर अपना आक्रोश जताया।
भूख हड़ताल की खबर सुनते ही क्षेत्रीय विधायक अनिल शर्मा, एसडीएम, नायब तहसीलदार, ईओ, सीओ, और पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता (एई) मौके पर पहुंचे। भाकियू महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह भी अपने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ अनशन का समर्थन करने पहुंचे। जनता ने सड़क की दुर्दशा सहित अन्य स्थानीय समस्याओं को अधिकारियों और विधायक के सामने रखा, जिसके बाद सड़क निर्माण का मुद्दा गरमाया रहा। क्षेत्रीय विधायक अनिल शर्मा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बुलंदशहर से लेकर लखनऊ तक के अधिकारियों से संपर्क किया। विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों ने एक माह के भीतर सड़क निर्माण शुरू करने का आश्वासन दिया। इसके बाद विधायक और एसडीएम ने चौधरी नरेश प्रधान और जितेंद्र सिरोही को जूस पिलाकर उनकी भूख हड़ताल समाप्त कराई। हालांकि, नरेश प्रधान ने चेतावनी दी कि यदि एक माह के भीतर सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ, तो यह आंदोलन और व्यापक रूप लेगा। दूसरी ओर, नगर पालिका परिषद शिकारपुर की चेयरमैन की अनुपस्थिति पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई। कार्यकारी अधिकारी (ईओ) नीतू सिंह ने बताया कि सड़क निर्माण का प्रस्ताव शासन स्तर पर भेजा जा चुका है और जल्द ही ई-टेंडरिंग प्रक्रिया शुरू होकर कार्य प्रारंभ किया जाएगा।