बुलंदशहर: बिजली चोरी के खिलाफ बिजली विभाग ने शहर के ऊपरकोट क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। शहरी खंड के अधिशासी अभियंता एसके पांडेय के नेतृत्व में विभाग की टीम ने छापेमारी कर पांच लोगों को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध बिजली उपयोग पर नकेल कसने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
छापेमारी के दौरान टीम को फिरदौस के घर में बिना मीटर के बिजली उपयोग का गंभीर मामला सामने आया। जांच में पता चला कि फिरदौस के पति सैयद रफीक बिजली विभाग में कार्यरत थे, जिनकी मृत्यु के बाद उनकी पत्नी को बिना मीटर का कनेक्शन दिया गया था। फिरदौस घर पर नहीं रहतीं, और उनके रिश्तेदार अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे थे। इसके अलावा, राशिद पुत्र जलालुद्दीन, उस्मान पुत्र फैजू, कौसर पत्नी उस्मान, साबिया पत्नी मुजाहिद और नफीस पेंटर पुत्र गंगू के यहां भी बिजली चोरी पकड़ी गई।अधिशासी अभियंता एसके पांडेय ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग का अभियान निरंतर जारी रहेगा। सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है, और कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि बिजली चोरी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
ये भी पढ़े: बुलंदशहर: अवैध मेडिकल स्टोर पर औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार की दवाएं जब्त