नोट: जिला महिला चिकित्सालय का फाइल फोटो
बुलंदशहर जिला महिला चिकित्सालय में एक गर्भवती महिला की मौत के मामले ने स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सीएमओ ने मामले में जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। सीएमओ का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना की मूल खबर यहां पढ़े: बुलंदशहर: जिला महिला चिकित्सालय में दलालों का खेल, निजी अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत, कार्रवाई की मांग
सिखैड़ा गांव निवासी शशि पत्नी अशोक, ने अपने भाई याकूबपुर निवासी देवेंद्र की पत्नी सुनीता की मौत के लिए चिकित्सालय के स्टाफ और एक महिला दलाल को जिम्मेदार ठहराया है। शशि ने आरोप लगाया कि 30 अगस्त को प्रसव पीड़ा के दौरान सुनीता को चिकित्सालय में भर्ती नहीं किया गया। इसके बजाय, अस्पताल में मौजूद एक महिला दलाल ने उनके भाई को बहकाकर सुनीता को एक निजी अस्पताल ले गई, जहां ऑपरेशन के बाद उनकी मृत्यु हो गई।
शशि ने जिला महिला चिकित्सालय के स्टाफ, महिला दलाल और निजी अस्पताल संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुनील कुमार दोहरे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच सदस्यीय जांच टीम गठित की है। यह टीम एक सप्ताह के भीतर अपनी जांच पूरी कर सीएमओ को रिपोर्ट सौंपेगी। डॉ. दोहरे ने स्पष्ट किया कि जांच में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े:बुलंदशहर: जेवर रोड पर कार और ऑटो लोडर की टक्कर, 8 लोग घायल, परिवार अंतिम संस्कार के लिए जा रहा था