Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर: जेवर रोड पर कार और ऑटो लोडर की टक्कर, 8 लोग घायल, परिवार अंतिम संस्कार के लिए जा रहा था

बुलंदशहर: जेवर रोड पर जहाजपुर गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक कार और मालवाहक ऑटो लोडर की आमने-सामने टक्कर में ऑटो में सवार एक परिवार के सात लोग और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कुछ अन्य को मामूली चोटें आईं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी घायलों को नजदीकी शिवम हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

ये

हादसे का शिकार हुआ परिवार
परिवार गुरुग्राम के नूरपुर झारसा गांव का रहने वाला है। मूल रूप से बुलंदशहर के अनूपशहर के मलिकपुर गांव से है। परिवार के सदस्य विवेक ने बताया कि उनकी 80 वर्षीय दादी राजवती की गुरुवार रात बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी। परिवार दादी के शव को अंतिम संस्कार के लिए अनूपशहर ले जा रहा था। इसके लिए एक एंबुलेंस बुक की गई थी। उसमें दादी का शव और अन्य थे। परिवार के अन्य सदस्य, जिनमें तीन बच्चे शामिल थे, एक ऑटो लोडर के पिछले हिस्से में बैठे थे। विवेक के अनुसार, वे गुरुग्राम से दिल्ली और ग्रेटर नोएडा होते हुए जेवर-खुर्जा जंक्शन मार्ग पर शाहपुर और जहाजपुर गांव के पास पहुंचे थे। तभी सामने से आ रही एक कार से ऑटो लोडर की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो लोडर पलट गया, जिससे चालक गंगासरन, विवेक की मां महेंद्री, भाई राजकुमार, भाभी प्रीति और बच्चे सोवियत, कनक व छोटी गंभीर रूप से घायल हो गए। कार चालक राजू को भी चोटें आईं। तीन अन्य लोग—संतोष, दर्शन और अनुष्का—को मामूली चोटें आईं। हादसे के बाद राहगीरों ने घायलों को उठाने में मदद की और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची खुर्जा कोतवाली पुलिस ने घायलों को तुरंत शिवम हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले में अभी तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। जांच जारी है।

ये भी पढ़े: शिकारपुर: नाले में मिला साधु का शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज

ये भी पढ़े:बुलंदशहर: कुख्यात अपराधी विक्की उर्फ साजन जिला बदर, 6 माह तक जिले में नो एंट्री.. पकड़ा गया तो होगी कड़ी कार्रवाई

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़