Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर: कुख्यात अपराधी विक्की उर्फ साजन जिला बदर, 6 माह तक जिले में नो एंट्री.. पकड़ा गया तो होगी कड़ी कार्रवाई

बुलंदशहर: जिले के गुलावठी थाना क्षेत्र के भटौना गांव का कुख्यात अपराधी विक्की उर्फ साजन को पुलिस ने जिला बदर कर दिया है। एडीएम प्रशासन कोर्ट के आदेश पर यह सख्त कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को आरोपी को मेरठ हाईवे स्थित टोल प्लाजा तक पहुंचाया और उसे 6 माह तक बुलंदशहर जिले में प्रवेश न करने की सख्त चेतावनी दी। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को मजबूती मिलने की उम्मीद है।

विक्की उर्फ साजन के खिलाफ गुंडागर्दी, मारपीट और विभिन्न समाज विरोधी गतिविधियों से जुड़े कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। क्षेत्र में उसके दबदबे के कारण कोई भी व्यक्ति उसके खिलाफ गवाही देने या रिपोर्ट दर्ज कराने की हिम्मत नहीं जुटा पाता। थाना प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी को जिले की सीमा से बाहर निकाल दिया गया है और यदि 6 माह की अवधि में वह जिले में पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने स्थानीय मुखबिरों को सक्रिय कर आरोपी पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़े:बुलंदशहर: खाद्य सुरक्षा विभाग की जांच में मिल्क केक और आइसक्रीम में हानिकारक रंग पाए गए, कार्रवाई की तैयारी

ये भी पढ़े: बुलंदशहर: भाजपा ने मनाया सेवा पखवाड़ा कार्यशाला, प्रत्येक बूथ पर होगा भव्य आयोजन.. और भी हैं तैयारी

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़