बुलंदशहर: जिले के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव डोमला में एक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही अमित ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। अमित बिजनौर में तैनात थे।
मृतक के भाई के आरोप, वीडियो देखें
परिजनों का कहना है कि मृतक अमित अहमदगढ़ के निवासी थे और वर्ष 2021 में यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे। परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अमित को कार्यस्थल पर उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा था, जिसके चलते उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया। मृतक के भाई ने दावा किया कि अमित को प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान था। परिजनों ने बिजनौर पुलिस प्रशासन से इस मामले में निष्पक्ष और शीर्ष स्तरीय जांच की मांग की है।आज गांव डोमला में अमित का पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान परिवार और गांव वालों का रो-रोकर बुरा हाल था। इस घटना ने न केवल अमित के परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।
ये भी पढ़े:बुलंदशहर में सड़क हादसा: बस-ट्रक की टक्कर में चाचा-भतीजे की मौत, परिवार में मचा कोहराम