Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर में सड़क हादसा: बस-ट्रक की टक्कर में चाचा-भतीजे की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बुलंदशहर: जिले के गुलावठी थाना क्षेत्र में NH-34 पर गांव बराल चौकी के पास एक भीषण सड़क हादसे ने दो परिवारों को झकझोर कर रख दिया। तेज रफ्तार ट्रक और बस की भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान चाचा-भतीजे के रूप में हुई है। दोनों गांव मोहाली के रहने वाले थे।

दुर्घटना में क्षतिग्रस्त बस, वीडियो देखें

ग्रामीण मौ. हारिस की बाइट, वीडियो देखें

जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब लुकमान और फरहान नामक चाचा-भतीजा सिरोधन कट के पास सड़क किनारे खड़े थे। प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद हारिस ने बताया कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को रौंद दिया, वहीं बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस भयावह हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही गुलावठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतकों के परिवार में इस हादसे के बाद कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि लुकमान और फरहान की इस तरह अचानक हुई मौत ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है।

ये भी पढ़े:स्वजनों का दावा- बुजुर्ग की पीट पीट कर कर दी हत्या, मेडिकल रिपोर्ट में कार्डिएक अरेस्ट होने की बात आई सामने

ये भी पढ़े: बुलंदशहर: युवती से दुष्कर्म के दोषी को 10 साल की सजा, 13 हजार रुपये का जुर्माना

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़