Khabar Bulandshahr

स्वजनों का दावा- बुजुर्ग की पीट पीट कर कर दी हत्या, मेडिकल रिपोर्ट में कार्डिएक अरेस्ट होने की बात आई सामने

बुलंदशहर: जिले के सिकंदराबाद क्षेत्र के सरायघासी में एक बुजुर्ग की हत्या का मामला उलझता दिख रहा है। परिजनों का दावा है कि बुजुर्ग की पीट पीटकर हत्या की गई है। वहीं, पुलिस मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कह रही है कि बुजुर्ग की मौत कार्डिएक अरेस्ट के कारण हुई।ह हालांकि पुलिस अधिकारी सभी तथ्यों को ध्यान में रख गंभीरता से मामले की जांच में जुटे हैं।

स्वजनों का आरोप, पीटकर हुई हत्या, वीडियो देखें

जानकारी के मुताबिक, मृतक बुजुर्ग रात के समय बीड़ी का बंडल लेकर घर लौट रहे थे, तभी आरोपी ने उन पर हमला कर दिया। स्वजन रिंकू यादव के अनुसार, आरोपी ने बुजुर्ग को बेरहमी से पीटा और उनके घूंसे मारे। हमले के बाद घायल बुजुर्ग ने सिकंदराबाद थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। हालांकि, तहरीर देने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सिकंदराबाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को हिरासत में लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है। स्वजन रिंकू यादव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मारपीट और कार्डिएक अरेस्ट के बीच क्या संबंध है?

ये भी पढ़े:बुलंदशहर: युवती से दुष्कर्म के दोषी को 10 साल की सजा, 13 हजार रुपये का जुर्माना

ये भी पढ़े:बुलंदशहर: जिला महिला चिकित्सालय में दलालों का खेल, निजी अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत, कार्रवाई की मांग

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़