बुलंदशहर: साइबर क्राइम थाना पुलिस ने साइबर ठगों के एक बड़े गिरोह के 4 फरार शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह भोले-भाले लोगों के बैंक खातों से करोड़ों रुपये ठग चुका है। पुलिस की कार्रवाई तब शुरू हुई जब एक मजदूर के खाते में 1 करोड़ 95 लाख रुपये आने की जानकारी मिली।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी(वीडियो)
पुलिस ने पहले इस गिरोह के कुछ बैंककर्मी सहयोगियों को जेल भेजा था। अब फरार चल रहे 4 अन्य शातिर ठगों को भी धर दबोचा गया है। एसपी क्राइम नरेश कुमार ने बताया कि गिरोह का पूरी तरह भंडाफोड़ करने के लिए बाकी सदस्यों की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि साइबर फ्रॉड करने वाला कोई भी आरोपी पुलिस की पकड़ से नहीं बचेगा।
एसपी क्राइम नरेश कुमार जानकारी देते हुए(वीडियो)
पहले पुलिस ये कर चुकी है कार्रवाई
फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक और बंधन बैंक के दो कर्मचारियों समेत चार साइबर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों का 11 राज्यों में नेटवर्क मिला। आरोपी बैंककर्मियों की मदद से बंद बैंक खातों का मोबाइल नंबर बदलकर साइबर ठगी का पैसा इन खातों में लेन-देन करते थे। पुलिस ने उनके कब्जे से विभिन्न बैंकों की चेकबुक, पासबुक, एटीएम कार्ड समेत अन्य सामान बरामद किया है। अंकित शर्मा उज्जीवन स्माल फाइनेंस कंपनी में ब्रांच मैनेजर और जीतू एवं शुभम कौशिक बंधन बैंक में कार्यरत हैं। गिरफ्तार आरोपितों ने असलम के बंद खाते में 1,95,53,570 रुपये का लेन-देन किया। नवल सैनी, गौतम, अनुज्ञय प्रताप सिंह की तलाश की जा रही है।
ये खबर भी पढ़े:बिजली कटौती और मानसून की देरी से धान की फसल सूखी, किसानों को लाखों का नुकसान
ये खबर भी पढ़े:गंगनहर की पटरी कटने से मचा हड़कंप, सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न