बुलंदशहर: थाना पहासू क्षेत्र के गांव बनैल में चार दिन पहले हुई एक घटना में नीरज शर्मा की पेड़ गिरने से मौत के मामले में विधायक अनिल शर्मा पीड़ित परिवार की मदद की। विधायक ने मृतक की पत्नी मीना देवी को राजकीय फंड से 4 लाख रुपये का चेक सौंपकर आर्थिक सहायता प्रदान की।
घटना की मूल खबर यहां पढ़े: पहासू में दर्दनाक हादसा: बारिश से बचने के लिए खड़े हुए सुरक्षाकर्मी पर गिरा पेड़, हुई मौत
घटना के अनुसार, नीरज शर्मा गांव में सड़क किनारे अपनी मां और मौसी का इंतजार कर रहे थे। अचानक एक पेड़ उन पर गिर गया। पेड़ के नीचे दबने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। नीरज अपने पीछे पत्नी मीना देवी, दो पुत्र और एक बेटी को छोड़ गए हैं। इस हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।विधायक अनिल शर्मा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और कहा, “इस दुख की घड़ी में शासन की ओर से हर संभव मदद की जाएगी।” उन्होंने परिवार को आश्वासन दिया कि वे अकेले नहीं हैं और प्रशासन उनके साथ है।
ये भी पढ़े: बीबीनगर में खेल के दौरान दलदल में डूबने से किशोर की दर्दनाक मौत
ये भी पढ़े: खुर्जा में प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्री पर बड़ी कार्रवाई, मशीनें सील, बिजली काटी गई