Khabar Bulandshahr

खुर्जा में प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्री पर बड़ी कार्रवाई, मशीनें सील, बिजली काटी गई

बुलंदशहर: खुर्जा में हाइवे स्थित अगवाल रेलवे फाटक के पास अंडरपास के नीचे चल रही एक मेटल वर्क्स फैक्ट्री पर प्रदूषण विभाग ने कड़ा एक्शन लिया है। स्थानीय लोगों की जहरीले धुएं की शिकायतों के बाद प्रशासन ने फैक्ट्री के खिलाफ कार्रवाई की और कई अनियमितताएं पकड़ीं।

एसडीएम प्रतीक्षा पांडे के निर्देश पर लेखपाल विश्वेन्द्र भाटी ने फैक्ट्री की जांच की। उनकी रिपोर्ट के आधार पर प्रदूषण विभाग, बिजली विभाग और जीएसटी विभाग की संयुक्त टीम ने एसडीएम की मौजूदगी में छापेमारी की। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि फैक्ट्री के पास न तो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की एनओसी थी और न ही अग्निशमन विभाग की अनुमति।

प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी विमल कुमार और जेई सत्येंद्र ने फैक्ट्री की सभी मशीनों को सील कर दिया। वहीं, बिजली विभाग के एसडीओ अविनाश कुमार ने 14,000 रुपये के बकाया बिल के चलते फैक्ट्री की बिजली आपूर्ति काट दी। मौके पर 44 कमर्शियल सिलेंडर भी पाए गए, जिनकी जांच अब अग्निशमन विभाग और पुलिस कर रही है। जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर जयंत कुमार सिंह फैक्ट्री के दस्तावेजों की गहन जांच में जुटे हैं।

ये भी पढ़े: औरंगाबाद में शराब के नशे में आरोपियों ने किया युवक पर जानलेवा हमला, वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

ये भी पढ़े:खुर्जा में आढ़ती के घर चोरी: 1.20 लाख रुपये और गहने ले उड़ा चोर, सीसीटीवी में कैद

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़