बुलंदशहर: औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव चरौरा मुस्तफाबाद में 4 सितंबर की रात करीब 8 बजे शराब के नशे में धुत तीन युवकों ने एक स्थानीय निवासी पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पीड़ित दौलत राम ने बताया कि चंदा, राकेश (रमेश का पुत्र) और दीपक (रोहताश का पुत्र) उनके घर के सामने शराब पीकर गालियां दे रहे थे। जब दौलत ने इसका विरोध किया तो तीनों ने उन पर हमला बोल दिया। बचाव में आए दौलत के भाई जगवीर को चंदा ने लोहे की रॉड से सिर पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़े। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घायल जगवीर को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, चंदा, राकेश और दीपक अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ये भी पढ़े:खुर्जा में आढ़ती के घर चोरी: 1.20 लाख रुपये और गहने ले उड़ा चोर, सीसीटीवी में कैद